मेरी पत्नी का भी कटवा रहे वोट, क्या वह भी रोहिंग्या है’, संजय सिंह का बीजेपी पर हमला

0

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर एकबार फिर बीजेपी पर हमला बोला. संजय सिंह ने रविवार (29 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने संसद में सवाल उठाया था कि बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट कटवा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संसद में कहा कि हम बांग्लादेशी, रोहिंग्या और पूर्वांचलियों का वोट कटवा रहे हैं. इन्होंने सोचा कि संजय सिंह बहुत बोलता है पहले इसको सबक़ सिखाओ.

संजय सिंह ने कहा, ”उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता सिंह की दो बार वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की अर्ज़ी दे दी. मेरी पत्नी जौनपुर की रहने वाली है, पूर्वांचली है. उनका भी वोट कटवाया जा रहा है. ये लोग सांसद की पत्नी का जो पूर्वांचल की रहने वाली है उनका भी वोट कटवा रहे हैं.” आप सांसद ने कहा कि जो इन लोगों ने हरियाणा और महाराष्ट्र में किया उसी तरह से चोर दरवाज़े से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संबंधों पर भी सवाल किए गए तो संजय सिंह ने टाल दिया.

 

क्या मेरी पत्नी रोहिंग्या है? – संजय सिंह

संजय सिंह ने मनोज तिवारी वाला ऑडियो सुनाया जिसमें मनोज तिवारी कह रहे हैं कि ”जिसका एप्लिकेशन डिलीशन के लिए दे रहे है वो सिर्फ रोहिग्या और बांग्लादेशी है.” संजय सिंह ने कहा कि मैं बोल रहा हूं कि हिंदू और पूर्वांचलियों का वोट कटवाया जा रहा है. क्या मेरी पत्नी बांग्लादेशी या रोहिग्या है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

संजय सिंह ने वो एप्लिकेशन भी दिखाई जिसमें संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह की डिटेल दी गई है. जिसमें ये लिखा है कि अनीता सिंह वहां से शिफ़्ट हो चुकी हैं इसलिए इनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.