BJP से बातचीत के दरवाजे खुले, फडणवीस के सामने शिंदे का प्रस्ताव रखेंगे उदय सामंत

0

महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के बीच चर्चा के दरवाजे खुल गए हैं. मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना के उदय सामंत देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वो शिवसेना का प्रस्ताव फडणवीस के सामने रखेंगे. 23 नवंबर के बाद दोनों दलों के नेताओं के बीच चर्चा होने जा रही है.

कैसी है एकनाथ शिंदे की तबीयत?

इस बीच शिवसेना नेता गुलाबराव पाटील ने एकनाथ शिंदे के तबीयत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिंदे ब्लड टेस्ट और एमआरए के लिए ज्युपिटर गए हैं. ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.

‘अगर शिंदे नाराज होते तो हमें आजाद मैदान नहीं भेजते’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिंदे नाराज नही हैं. काफी दिनों से वह बीमार चल रहे हैं तो उनको आराम की जरूरत थी. उन्होंने घर और गांव जाकर आराम किया लेकिन डॅाक्टर की सलाह है तो माननी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिंदे नाराज होते तो हमें आजाद मैदान नहीं भेजते.

5 दिसंबर को होना है शपथ ग्रहण समारोह

बता दें कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले महायुति के नेता आजाद मैदान पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया. 5 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम में नए मुख्यमंत्री का शपथ होगा. मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तस्वीर बुधवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिए गए फैसले से तय हो जाएगा.

कल बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव

4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी. जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वहीं महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी पर बैठेगा. विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद भी महायुति के दलों के बीच बातचीत फाइनल नहीं होने की वजह से सरकार गठन में देरी हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.