Haryana Election Results: हरियाणा में BJP से पिछड़ी कांग्रेस, कुमारी सैलजा बोलीं, ‘इस निष्कर्ष पर मत जाएं कि…’

0

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने शुरुआत में बहुमत को छूआ लेकिन फिर पिछड़ती चली गई. इस बीच कुमारी सैलजा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि 36 बिरादरी कांग्रेस के साथ है.  कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अंतर बढ़ रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इतनी स्लो काउंटिंग कैसे हो रही है.

कुमारी सैलजा ने कहा, “लोकसभा चुनाव के समय तो इतना स्लो नहीं था. ऐसा लग रहा है कि दो तिहाई काउंटिंग अभी बचा है. ऐसा क्यों हो रहा है. 12 बज चुके हैं. 12-1 बजे  तक तो विधानसभा के नतीजे अंतिम दौर तक आ जाते हैं. लेकिन फिर भी मैं कहूंगी कि शायद दिखा नहीं पा रहे हों. ट्रेंड सुबह कुछ था, अभी कुछ है, आगे कुछ और होगा. ये कांग्रेस की ओर जाएगी.”

 

कांग्रेस सांसद ने कहा, “रिजल्ट कांग्रेस के फेवर में आएगा. अभी इस निष्कर्ष पर मत जाइए कि बीजेपी जीत गई है और कांग्रेस हार गई है. सरकार कांग्रेस बनाएगी.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कांग्रेस को लेकर जो माहौल बना है, वो आपको नजर आएगा. जनता बीजेपी से विमुख हो चुकी है. 10 सालों तक के शासन में इन्होंने कुछ नहीं किया. बहुत से मुद्दे हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.