हरियाणा में BJP सांसद मनोज तिवारी ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगा दिया ये आरोप
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रसार प्रसार ने तेजी पकड़ ली है. इसी बीच हरियाणा के कालका विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते शक्ति रानी को वोट करने की अपील की. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी लूट और झूठ की राजनीति के कारण खुद को खत्म कर लिया है.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में झूठे वादे किए अब हरियाणा में भी ऐसे ही झूठे वादे कर रहे हैं. कांग्रेस हमेशा देश को जातियों में बांटने की कोशिश करती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल गिराते हैं. हर उस प्रयास को जिससे सेना मजबूत होती है उसे वे दबाना चाहते हैं. इसके साथ ही मनोज तिवारी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि शक्ति रानी शर्मा भी कालका सीट से प्रचंड वोटों से जीत दर्ज करेंगी.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कालका में बीजेपी उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए आ चुके हैं.
बीजेपी की तीसरी बार बनेगी सरकार- रवि किशन
वहीं करनाल में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी सांसद रवि किशन पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया. साथ ही कहा कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओँ को लाडली बहन योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी मिलेगी. 500 रुपये में सिलेंडर मिलने लग गया है. 304 रुपये सबके खाते में वापस आ रहे हैं. बीजेपी की सरकार बनने पर गरीब बेटियों के शादी-ब्याह के लिए पैसा मिलेगा. हर गरीब को मकान और सभी प्रदेशवासियों को सुरक्षा मिलेगी.