गोली लगने के बाद खतरे से बाहर हैं गोविंदा, हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचीं कश्मीरा, सीएम शिंदे ने किया फोन

0

गोविंदा को गोली लगने पर अभिनेता अरशद वारसी और निर्माता/अभिनेता अरबाज़ ख़ान ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और घटना पर दुख जताया. दो‌नों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था… हमें इस बात का बहुत अफ़सोस है. अरशद और अरबाज़ ने गोविंदा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

 

गोविंदा से लोडेड गन रखने की वजह जानना चाहती है पुलिस

 

गोविंदा मिस फायरिंग मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं पुलिस अब गोविंदा से लोडेड गन रखने की वजह जानना चाहती है.  पुलिस, कहा- जांच पूरी होने तक क्लीन चीट नहीं दी जाएगी.

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार बोले- 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे एक्टर

अभिनेता गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, “सब(गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं. गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई. वे ठीक हो रहे हैं. मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं… वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनकी तबीयत की जानकारी ली है…”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.