सिर्फ डॉक्यूमेंट्स में ही रह जाएगा SAARC? PAK तक ने रिवाइव करने के किए प्रयास, इंडिया ने ठुकरा दिया प्रस्ताव

0

SAARC Latest News: सार्क का अस्तित्व अब सिर्फ डॉक्यूमेंट्स में तक ही सीमित रह सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया ने मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) को इंडिया वो प्रस्ताव ठुकरा दिया, जो कि सार्क को रिवाइव करने से जुड़ा था. सबसे रोचक बात है कि सार्क को रिवाइव करने से जुड़ी पहल नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे भारत के पड़ोसी मुल्कों की ओर से की गई थी. तीनों देश इसे रिवाइव करना चाहते थे. न्यू यॉर्क में नेपाल की ओर से सार्क के विदेश मंत्रियों की मीटिंग (यूएनजीए समिट से इतर) के दौरान गुजारिश की गई थी. हालांकि, इंडिया ने इसे ठुकरा दिया.

भारत की तरफ से दो टूक कह दिया गया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की रोकथाम के लिए कोई जिम्मेदारी भरा कदम नहीं उठाता है तब तक वह ऐसी कोई बैठक को अटेंड नहीं करेगा. दरअसल, सार्क मीटिंग या सम्मेलन तब तक नहीं हो सकता है जब तक सभी सदस्य देश राजी न हों. अगर एक भी देश/सदस्य उसमें हिस्सा लेने से मना कर देता है तो बैठक नहीं होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.