Sarfira OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार अक्षय कुमार की सरफिरा

0

Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल चल रहा है. लंबे समय से उनकी फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. अक्षय की जो फिल्म भी रिलीज हो रही है वो बुरी तरह से फ्लॉप ही हो रही है. अक्षय की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान लीड रोल में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2020 में आई तमिल फिल्म सोरारऊ पोटरू की रीमेक है. तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी लेकिन अक्षय की फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

सरफिरा ने कुछ खास कमाई नहीं की थी. बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई मगर अब देखना होगा कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ये क्या कमाल दिखाती है. ओटीटी पर लोगों को अगले महीने एक इंसपिरेशनल स्टोरी देखने को मिलेगी.

 

कब और कहां देखें फिल्म
अक्षय कुमार की सरफिरा ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. आज ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अक्षय के एक मैसेज के साथ अनाउंसमेंट की है. वीडियो में अक्षय कहते हैं- आसमान के सपने देखने के लिए जमीन पर किसी की परमिशन नहीं लगती. कहानी है एक आम आदमी की जिसका सपना था हर आम आदमी के लिए प्लेन का सफर मुमकिन कराना.

अक्षय आगे कहते हैं- दुनिया ने रोकने की बहुत कोशिश की, पंख फैलाने से उसे मना किया, उसे सरफिरा भी कहा. पर वो नहीं रुका क्योंकि सरफिरा वो होता है जो दुनिया के बनाए हुए रूल्स को तोड़ता है. और ऐसे ही एक सरफिरा की ट्रू स्टोरी आपके दिल को छूने आ रही है.

आपको बता दें सरफिरा में अक्षय कुमार और राधिका मदान के साथ परेश रावल, सीमा बिस्वास, आर सरत कुमार और सौरभ गोयल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.