Stree 2 OTT Release:थिएटर के बाद ‘स्त्री 2’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें डिटेल्स

0

Stree 2 Release Date Change Shraddha Kapoor And Rajkummar Rao Film Preponed  Now Released On This Date - Entertainment News: Amar Ujala - Stree 2:'वो  स्त्री है कुछ भी कर सकती है',

 

Stree 2 OTT Release: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’, ‘स्त्री’ की रिलीज के काफी लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बार ‘स्त्री 2’ की कहानी भले ही नई होने वाली है, लेकिन फिल्म में कलाकार वही पुराने हैं, जो कि बेहतरीन तरीके से कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं. फिल्म थिएटर्स में तो कल यानि 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन अब इसके ओटीटी पर रिलीज होने के बारे में भी खबर आ गई है. चलिए जानते हैं कि थिएटर्स के बाद ‘स्त्री 2’ को किस ओटीटी पर देखें.

किस ओटीटी पर आएगी ‘स्त्री 2’
स्त्री 2 की रिलीज का दर्शकों के बीच एक अलग क्रेज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चल रही है और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ऐसे में फिल्म रिलीज होगी तो कमाई का आलम क्या होगा इस बात का अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है. इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी पता लग चुका है. खबर है कि थिएटर्स के बाद स्त्री 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने खुद इसको लेकर हिंट दे दी है.

 

‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग
इसी बीच स्त्री की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 ने पहले दिन अब तक 11.23 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के 9714 शोज के लिए 3,77,380 टिकट्स बेचे जा चुके हैं. ऐसे में साफ है कि यह फिल्म बंपर ओपनिंग करने वाली है और इसके साथ रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

बेहतरीन रही थी ‘स्त्री’
स्त्री 2, 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री का सीक्वल है. यह फिल्म भी बस ऑफिस हिट साबित हुई थी. स्त्री को सिर्फ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. यह फिल्म अमर कौशिक के निर्देशन में बनी थी. फिल्म में अपारशक्ति खुराना, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और श्रद्धा कपूर आदि नजर आए थे. स्त्री में भी यही सितारे फिर से अपनी भूमिका दोहराते दिखेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.