यूपी के कन्नौज में नाई की घिनोनी हरकत, ग्राहक के चेहरे पर थूक से की मालिश, वीडियो वायरल

0

कन्नौज के सैलून में थूक से फेस मसाज; नाई ने आंख बद करके बैठे ग्राहक के साथ  की घिनौनी करतूत, भड़के हिंदूवादी संगठन - Kannauj Spit Massage

 

Trending News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सैलून में एक नाई को ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज करते हुए कैमरे में कैद किया गया. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यूसुफ नाम का यह नाई ग्राहक की आंखें बंद करके उसके चेहरे पर क्रीम लगाता और मसाज करता हुआ दिखाई दे रहा है.

स्थिति का फायदा उठाते हुए बार्बर अपने बाएं हाथ पर थूकता हुआ और ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाता हुआ दिखाई देता है, और ग्राहक नाई की इस हरकत से एक दम अनजान था. हरकत करने के बाद नाई वीडियो में अंगूठा दिखाता हुआ दिखाई देता है, इसके बाद जब ग्राहक अपनी आंखें खोलता है तो वो भी मुस्कुराते हुए अंगूठा दिखाता है. बेचारे को पता भी नहीं है कि उसके साथ क्या हुआ है.

 

फरार है आरोपी युसुफ

वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाई यूसुफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद से यूसुफ फरार है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और कहा कि उसकी हरकतें गलत इरादे से की गई थी. मामला तालग्राम के नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

की जाएगी सख्त कार्यवाही

एसपी ने कहा आगे कहा, “एक वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें नाई एक व्यक्ति को चेहरे की मालिश कर रहा है. उस दौरान उसने थूका और ग्राहक के चेहरे पर थूक से मालिश की. थूकते समय ग्राहक की आंखें बंद थीं. मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

पहला नहीं है मामला

यह पहला मामला नहीं है जब किसी नाई ने इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी लखनऊ में एक नाई ग्राहक के चेहरे पर थूक से मालिश करते हुए दिखाई दिया था. उसकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना 1 जून को लखनऊ के पृथ्वी राज पुरम कैंटीन में हुई थी. कैंटीन में काम करने वाला कुमार 11 जून को अहिमामऊ में मसाज के लिए सैलून गया था, जहां आरोपी काम करता था. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को अपने थूक से ग्राहक के चेहरे पर बार-बार मसाज करते हुए देखा जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.