Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, पहले ही प्रयास में सबको पीछे छोड़ा; पाकिस्तान के लिए भी अच्छी खबर

0

neeraj chopra reaches final mens javelin throw paris olympics 2024 with above 89 metre mark in first attempt Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, पहले ही प्रयास में सबको पीछे छोड़ा; पाकिस्तान के लिए भी अच्छी खबर

 

Paris Olympics 2024 Javelin Throw: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स की पुरुष जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. नीरज को ग्रुप बी में रखा गया था, जहां उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था. नीरज के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी 86.59 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में प्रवेश पा लिया है.

नीरज चोपड़ा का इस सीजन का बेस्ट थ्रो 88.36 मीटर था, जो उन्होंने दोहा डायमंड लीग 2024 में प्राप्त किया था. यानी पेरिस ओलंपिक्स 2024 के क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर की दूरी तय कर उन्होंने इस सीजन के बेस्ट थ्रो को बेहतर कर लिया है. क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरे भारतीय एथलीट किशोर जेना की बात करें तो क्वालीफिकेशन राउंड में उनका बेस्ट थ्रो 80.73 मीटर का रहा, लेकिन यह उन्हें फाइनल में ले जाने के लिए नाकाफी साबित हुआ.

क्वालीफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

क्वालीफिकेशन राउंड में दोनों ग्रुप को मिलाकर देखा जाए तो नीरज चोपड़ा सबसे आगे रहे. उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया और उनके बाद दूसरे स्थान पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका. तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 87.76 मीटर की दूरी तय की. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 मीटर की दूरी के साथ कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहे.

जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में कम से कम 12 एथलीट क्वालीफाई करते हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में 84 मीटर का मार्क पार करके कुल 7 एथलीटों ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है. इन 7 एथलीटों के बाद बेस्ट थ्रो करने वाले पांच एथलीटों को फाइनल में प्रवेश मिलेगा. नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल के लिए 8 अगस्त को फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.