यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “जनपद गोंडा में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने तथा घायलों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर अस्पताल पहुंचाने तथा उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
Dibrugarh Express Train Accident Live: 4 लोग हुए हताहत- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सीडेंट पर बोलीं गोंडा डीएम
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने कहा, “आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और अब तक चार लोगों के हताहत होने की खबर है, अन्य सभी को बचा लिया गया है. सभी उपलब्ध एंबुलेंस यहां पहुंच गई हैं और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में हमारा साथ दिया है.”
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर यूपी के राहत आयुक्त ने कहा कि लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई. ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं और घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं.