गुजरात: सूरत में इमारत गिरने से सात लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

0

गुजरात: सूरत में इमारत गिरने से सात लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

गुजरात के सूरत में छह मंजिला एक इमारत गिर गई. सूरत पुलिस ने बताया है कि रविवार (7 जुलाई) सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत पुलिस उपायुक्त (जोन 6) राजेश परमार ने बताया, ‘एक महिला को बचा लिया गया है. सात शव बरामद किए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.’ उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि अभी भी कितने लोग फंसे हुए हैं. पुलिस के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों द्वारा रातभर से बचाव अभियान जारी है.

इमारत गिरने की घटना सूरत के सचिन क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुई. इमारत में कई कपड़ा श्रमिक और उनके परिवार रहते थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना पालीगाम के डीएन नगर सोसाइटी में दोपहर करीब तीन बजे घटी. घटनास्थल से बरामद किया गया पहला शव 25 वर्षीय एक व्यक्ति का था. अधिकारियों ने बताया कि बचाई गई 23 वर्षीय महिला कशिश शर्मा को न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.