‘शैतान’ की दहशत से कांपा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही अजय देवगन की फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
‘शैतान’ की दहशत से कांपा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही अजय देवगन की फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
अजय देवगन इस साल अपनी पहली फिल्म के साथ सिनेमाघरों में उतरे। उनकी बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म शैतान लंबे के इंतजार के बाद आज 8 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
शैतान ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छा कलेक्शन किया था और अब रिलीज के बाद भी रफ्तार पकड़ रही है. सैकनिल्क के अनुसार, शैतान ने 4.14 मिलियन अग्रिम टिकट बुकिंग एकत्र की है और पहले दिन की संख्या पहले ही घोषित की जा चुकी है। ओपनिंग डे रिपोर्ट के मुताबिक शैतान ने अब तक 4.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालाँकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो अंतिम डेटा में बढ़ेंगे।
गुजराती फिल्म पर बेस्ड है ‘शैतान’
बता दें कि अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ से इंस्पायरड है. फिल्म में अजय देवगन का किरदार कबीर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर फार्महाउस के लिए निकलता है. रास्ते में वे एक ढाबे पर चाय के लिए रुकते हैं और इसी दौरान उनकी मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है. उस अजनबी से कबीर और उसकी फैमिली की दोस्ती हो जाती है और वे उसे अपने फार्म हाउस में जगह दे देते हैं. उनकी यही गलती उनके लिए सबसे बड़ा काल बन जाती है.
‘शैतान’: डायरेक्टर, प्रोडेयूसर और स्टारकास्ट
पनोरमा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म ‘शैतान’ को विक्रम बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अजय देवगन और आर माधवन के अलावा जानकी बोड़ीवाला और ज्योतिका फिल्म का हिस्सा हैं.