किसका है 351 करोड़ रुपया, कहां से आया, धीरज साहू ने इनकम टैक्स रेड पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
किसका है 351 करोड़ रुपया, कहां से आया, धीरज साहू ने इनकम टैक्स रेड पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
Breaking desk | Maanas News
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने परिसरों पर हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन पैसों का उनकी पार्टी या किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. इस छापेमारी में विभाग ने 350 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है. उन्होंने एएनआई को बताया, “मेरे राजनीतिक करियर के पिछले 30-35 वर्षों में, यह पहली बार है कि इस तरह की घटना हुई है, जिससे मैं आहत हूं.
साहू ने आगे कहा कि उनके परिसर से जो पैसा बरामद किया गया है उसका कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है…यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है… इनकम टैक्स ने अभी छापा मारा है, मैं इसका पूरा हिसाब दूंगा.” बरामद नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि यह आयकर विभाग को तय करने दीजिए कि यह ‘काला धन’ है या ‘सफेद धन’.
उन्होंने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यापारिक कंपनियों का है…आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए, चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’. मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. मेरे परिवार के सदस्य इसका जवाब देंगे.” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है.”