
Ujjain: नए सीएम के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, महाकाल मंदिर के पास मीट की दुकानों पर ‘योगी स्टाइल’ में चलवा दिया बुलडोजर
Ujjain: नए सीएम के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, महाकाल मंदिर के पास मीट की दुकानों पर ‘योगी स्टाइल’ में चलवा दिया बुलडोजर
Breaking desk | Maanas News
उज्जैन शहर के नगर निगम ने राज्य सरकार के आदेश पर बिना अनुमति के चल रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई की। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। कार्रवाई शहर के नागझिरी इलाके में की गई और टीम ने दुकान का सामान भी जब्त कर लिया। नए सीएम मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से ही चुन कर आते हैं। उज्जैन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त, राधेश्याम मंडलोई ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शहर के नागझिरी क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही मांस की दुकानों पर यह कार्रवाई की गई।
सबसे पहले मुनि नगर के दो तालाब स्थित लकी चिकन एवं मटन सेंटर पर पहुंचे
नगर निगम के उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी संजेश गुप्ता टीम के साथ सबसे पहले मुनि नगर के दो तालाब स्थित लकी चिकन एवं मटन सेंटर पर पहुंचे। यहां उन्होंने ताला लगाकर दुकान सील कर दी। इसके बाद वार्ड क्रमांक 6 में मोहन नगर क्षेत्र में दुकान पर ताला लगा दिया। वहीं वार्ड क्रमांक 25 में हाजी चिकन एवं मटन सेंटर पर ताला लगाने के लिए टीम गई, लेकिन वहां दुकान पहले से ही बंद थी और ताला लगा था। इसलिए नगर निगम के कर्मचारी को खड़ा कर दिया जैसे ही दुकान खुलेगी उस पर कार्रवाई कर दी जाएगी।