
CM भगवंत मान की बेटी सीरत ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CM हाउस से निकाला, मां को भी किया प्रताड़ित
CM भगवंत मान की बेटी सीरत ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CM हाउस से निकाला, मां को भी किया प्रताड़ित
Breaking desk | Maanas News
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, उनकी और उनके भाई की उपेक्षा की और यहां तक कि रात में उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया. सीएम की बेटी सीरत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में भगवंत मान की बेटी ने कहा, “मैं सीरत कौर मान हूं। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी हूं। शुरुआत में ही मैं यह स्पष्ट कर रही हूं कि इस वीडियो में मैं उन्हें मिस्टर मान के रूप में या सीएम साहब कहकर संबोधित करूंगी। उन्होंने मुझसे पापा सुनने का अधिकार बहुत पहले ही खो दिया है। वीडियो बनाने के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है।”