जब अनुपमा फेम Rupali Ganguly के पास नहीं था 6.5 साल तक काम, बताया कितनी मुश्किल थी जिंदगी
जब अनुपमा फेम Rupali Ganguly के पास नहीं था 6.5 साल तक काम, बताया कितनी मुश्किल थी जिंदगी
Entertainment Desk | Maanas news
Rupali Ganguly Work: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. ये शो टीवी का पॉपुलर शो है. रुपाली गांगुली की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में वो अनुपमा के रोल में नजर आ रही हैं. रुपाली को इस रोल ने घर-घर में नई पहचान दिलाई. हालांकि, एक दौर ऐसा भी आया था जब रुपाली गांगुली के पास कोई काम नहीं था.
जब रुपाली के पास नहीं था काम
पिंकविला से बातचीत में रुपाली ने अपने उस मुश्किल दौर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैं 6.5 सालों तक होममेकर थी तो मेरी जिंदगी ज्यादा हेक्टिक, ज्यादा स्ट्रेसफुल, ज्यादा मेहनत वाला था. जब मैं घर पर थी, तो सभी के जागने से पहले जल्दी उठ जाती थी. किसी ने मुझसे जल्दी उठने के लिए नहीं कहा था. मेरे पति मुझे पैम्पर करते हैं. लेकिन हमारी परवरिश इसी तरह से होती है कि ये करना होगा और मुझे ये करना होगा.’
इसके अलावा रुपाली ने अपने पति की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,’मेरे पति सबकुछ करते हैं. कुकिंग से लेकर सबकुछ तक और आज वो होममेकर हैं. मैं बहुत गर्व फील करती हूं. मैं बहुत आभारी हूं. लेकिन उस वक्त सब कुछ मुझे करना होता था.’
इसके अलावा रुपाली ने अपने इन दिनों के रुटीन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आज मैं हर दिन कम से कम 12 घंटे की शिफ्ट में काम कर रही हूं. एक घंटे का ट्रैवल करके मैं काम पर जाती हूं. तो मैं दिन में कम से कम 14 घंटे काम कर रही हूं. लेकिन ये मैनेजेबल है. इसके बाद मैं घर जाती हूं, अपने बेटे के साथ खेलती हूं, और अपने पति के साथ रहती हूं.’