Meerut Blast: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर
Meerut Blast: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर
Breaking Desk | Maanas NEWS
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक साबुन फैक्ट्री में विस्फोट से 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। धमाके के बाद बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया है।
मलबा हटाते समय भी धमाका
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने घर के अंदर ही एक साबुन फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस के मुताबिक, इस साबुन फैक्ट्री को शास्त्री नगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता चलाते थे, वहीं इस मकान के मालिक संजय गुप्ता हैं। मंगलवार की सुबह फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारी मलबे में दब गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जब धराशायी इमारत का मलबा हटाया जा रहा था, उस समय भी एक बार फिर से धमाका हुआ, जिसमें मलबा 25 फीट तक बिखर गया। मौके पर मौजूद कई लोगों को चोट भी लगी है।